नागचौक पर मतदाताओं को किया विधायक ने संबोधन
तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर से दूसरी बार विधायक पद से विजयी जोराराम कुमावत ने कहा कि तखतगढ़ भाजपा का गढ़ है। ऐसे में यहां से जोरदार मत मिले है। जिससे दूसरी बार जोरदार जीत मिली है। वे सोमवार रात को कस्बे के नागचौक पर स्वागत जुलूस के दौरान मतदाताओं के आभार कार्यक्रम एवं स्वागत जुलूस को संबोधित कर रहे थे।
विधायक कुमावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश में जो नीतियां बनाई है। उनको भी शीघ्र ही लागू करवाया जाएगा। प्रदेश में स्पष्ट बहुमत की सरकार देेने में समस्त मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि सनातन की संस्कृति बहुत पुरानी है। इसे बरकरार रखने में प्रदेश की सरकार कारगर रहेगी। विधायक कुमावत ने कहा कि पहली बार विधायक के तौर पर सुमेरपुर विधानसभा से सबसे ज्यादा समस्याएं उठाने में नौ नबंर पर आया। ऐसे में इस बार भी विधानसभा से कोई भी कमी नही रखी जाएगी।
संबोधन में गूंजे मोदी के नारे- विधायक जोराराम कुमावत के संबोधन के दौरान भाजपा कार्यकत्र्ताओं एवं समर्थकों ने हर हर मोदी के नारे से मोदीमय माहौल बना। विधायक कुमावत ने चेताया कि सनातन की संस्कृति को खत्म नही होने देगे।