अस्पताल में पीहर पक्ष एवं ससुराल पक्ष के सैकडों समाजबंधु उमड़े
-फालना थाने में पिता ने दर्ज करवाया मर्ग
-मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने में जुटी पुलिस
तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के खेड़ावास मोहल्ले में एक मंदिर पर तबीयत ठीक की उम्मीद को लेकर पहुंची बीमार महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद पिता ने फालना थाने में मर्ग रिपोर्ट पेश की। सूचना पर फालना थाने के हैड कांस्टेबल रमेशकुमार मय दल तखतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां मृतका के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटे दिखे। हैड कांस्टेबल रमेशकुमार ने बताया कि सिरोही जिले के शिवगंज थाना क्षेत्र के नया जोयला निवासी हंसाराम गाडोलिया लुहार ने बताया कि उसकी पुत्री रेसू(27) की शादी खुडाला फालना निवासी रतनलाल गाडोलिया लुहार के साथ हुई थी। शादी के बाद उसी पुत्री बीमार चल रही थी। सोमवार को बीमारी के कारण उसको तखतगढ़ में एक मंदिर पर लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई।
– पीहर एवं ससुराल पक्ष के सैकड़ों समाजबंधु उमडे-मौत की सूचना के बाद सोमवार रात से पीहर पक्ष के महिलाएं एवं पुरूष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। मामले में मौत को लेकर तखतगढ़ थाने में सूचना दी। महिला के मुंह में झाग आने पर पीहर पक्ष ने संदेह जताया था। मामला पुलिस के जिला मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंच गया।
–20घंटे तक शव मोर्चरी में पड़ा रहा- सोमवार शाम को मृतका रेसू की मौत के बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया गया। पीहर व ससुराल पक्ष के आपसी खींचतान का दौर चला। शाम चार बजे बाद मर्ग दर्ज करवाने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
–इनका कहना है – मामला फालना थाना क्षेत्र का होने के कारण उसे फालना भेजा गया। शायद पीहर एवं ससुराल पक्ष के बीच आपसी समझौता हुआ है। मै सादड़ी में ड्यूटी पर आया हूं। कैलाशदान, थाना प्रभारी तखतगढ़।
-फालना थाना पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करवाने की तहरीर दी। तखतगढ़ के दो चिकित्सकों को शव का पोस्टमार्टम करवाने के निर्देश दिए गए है। मृतका विचरा लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। गोविंदसिंह चुंडावत, बीसीएमओ,सुमेरपुर।