तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ चौराहे के जालौर रोड पर एक पखवाड़ा पूर्व टेंंपों की छत से गिरे एक युवक का पालनपुर(गुजरात)में उपचार के दौरान मौत हो गई । मृतक की माता बेवा ने चालक के खिलाफ टेंपो को लापरवाही पूर्क चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सादड़ी थाना क्षेत्र के लटाड़ा निवासी सुमित्रादेवी पत्नि स्व. जगदीश कुमार दमामी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि उसका बेटा अजय व परिवार में काकिया ससुर के लड़के मुकेश और कान्तिलाल के साथ घोड़ा देखने के लिए 10अगस्त लाटाडा से आहोर जाने के लिए निकले थे। अजय, मुकेश और कान्तिलाल तीनो लाटाडा से 10अगस्त को शाम करीब 6 बजे बजाराम मेगवाल निवासी लालराई वाले के लोडिंग टेम्पों मे बैठकर आहोर जाने के लिए निकले थे। ये लोग वक्त करीब 8 बजे रात्री में कस्बा तखतगढ में जालोर चौराहा पर पहुंचे कि बेटा अजय, जो टैम्पो के उपर बने कैबिन पर बैठा हुआ था। जो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन लोडिंग टैम्पो को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाने से नीचे गिर कर घायल हो गया था।जिन्हे ईलाज हेतु पालनपुर लेकर गए। दिनांक 20अगस्क को बेटे अजय की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वाहन लोडिंग टैम्पो के चालक वजाराम निवासी लालराई द्वारा अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाने से बेटे अजय की मृत्यु हुई है। मैं इतने दिनो तक मेरे बेटे के ईलाज में व्यस्त होने से देरीना रिर्पोट श्रीमान के समक्ष पेश कर निवेदन है कि वाहन चालक के विरूद्ध दी है।रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 279, 304ए भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।