भाद्राजून. तहसील भाद्राजून में तहसीलदार लधाराम पंवार ने पदभार ग्रहण कर लिया। नवागत तहसीलदार ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व विभाग के सभी कार्य समय पर हो और किसानों को उनके काम के कारण परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि वादों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने का प्रयास किया जायेगा। शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता व न्याय संगत तरीके से धरातल पर कराने का प्रयास होगा ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील के चक्कर न लगाना पड़े। लोगों को सुविधाएं मिल सकें। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व तहसील के कर्मचारियों ने तहसीलदार का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। इस मौके पर मुकेश कुमार दवे, अधिवक्ता सुरेश कुमार, मुकेश शर्मा, आरआई भंवर पूरी, एलडीसी सुनील चारण, राजेंद्र गर्ग, ऑपरेटर कुलदीप कुमार, चन्दन कुमार, अशोक कुमार सहित कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।