Monday, December 23, 2024
Homeहलचलजोधपुर में देवासी समाज का होगा महाकुंभ, लाखों देवासी करेंगे शिरकत

जोधपुर में देवासी समाज का होगा महाकुंभ, लाखों देवासी करेंगे शिरकत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तखतगढ़ (पाली)। जोधपुर में देवासी समाज के महाकुंभ में देवासी समाज बारह पट्टा के हजारों बंधु हिस्सा लेने रविवार को जाएगे। प्रस्तावित महाकुंभ को लेकर बैठक रखी गई। बैठक में तैयारियों काे अंतिम रूप दिया गया। जिसमें देवासी समाज बारह पट्टा से 6 बसो द्वारा 350 की संख्या में देवासी बंधु भाग लेंगे। जिसमें आने-जाने व सुबह नाश्ता और शाम के भोजन की व्यवस्था देवासी समाज बारह पट्टा के पंच पटेलों की तरफ से रखी गई है।इस मौके पर समाज बंधु उपस्थित थे।

आयोजन के मुख्य संकल्प :10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व, लोकसभा क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व, 15 नये अर्द्ध घुमन्तु आवासीय विद्यालयों की (पाली, जालोर, सिरोही, सांचौर, जोधपुर, ब्यावर, भीलवाड़ा ) की स्थापना ।, पृथक पशुपालन / पशुपालक कल्याण बजट की व्यवस्था ।, किसान भवन की तर्ज पर मुख्य शहरों में पशुपालक भवन निर्माण। ,जिला स्तर पर निष्क्रमणीय विद्यालय।, संभाग स्तरीय बालिका विद्यालय।, जैतेश्वर कल्याण बोर्ड का गठन ,पशुपालक एवं सुरक्षा व स्वयं सुरक्षा हेतु हथियार , पशुपालक एवं ऊन बोर्ड में देवासी समाज के सदस्य की नियुक्ति।, एमबीसी आरक्षण की सभी शर्ते लागू हो।, एस-72 पदों की अटकी नियुक्तियां दी जाये , समाज के महापुरुषों के इतिहास के साथ किये गये छेड़छाड़ में शुद्धिकरण हो,समाज के महापुरुषों व समाज सुधारकों की मूर्ति स्थापित की जाये ।

-जोधपुर राईका बाग रोडवेज बस डिपो, रेल्वे स्टेशन, ब्रिज के नाम में शुद्धिकरण।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े