• 29 अगस्त तक मनाया जायेगा खेल सप्ताह
भाद्राजून. कस्बे स्थित अमर ज्योति पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय भाद्राजून में 18वीं अर्न्तसदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत् रूप से उद्घाटन हुआ।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने खेल का महत्व बताया वही जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अतिआवश्यक हैं। साथ ही संस्थाप्रधान हनुमानसिंह बिठू ने शिक्षा के साथ-साथ खेल को अहम बताया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम दिन विभिन्न खेलो का आयोजन हुआ। जिसमे कब्बड़ी, म्यूजकल चेयर, ऐथेलेक्टिस, फनी गेम, जलेबी रेस समेत विभिन्न खेलो मे विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी तरह क्रिकेट मे टीम-बी विजेता रही। खो-खो में लड़कों में टीम-बी व लड़कियों में लक्ष्मीबाई टीम विजेता रही। प्रभारी शैलेन्द्र पूरी ने बताया कि पढ़ाई के साथ साथ छात्रों में खेल की भावना विकसित करने के उद्ेश्य से विद्यालय में 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिसव तक खेल सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। वही कब्बड़ी में मंगलयान टीम विजेता रही। म्यूजिकल चेयर मे नाजिया व उर्वशी़ व रस्सा-कस्सी मे रानीलक्ष्मीबाई टीम विजेता रहे। इसी तरह प्राथमिक स्तर पर जलेबी रेस मे लक्षिता राठौंड़, चित्रकला प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस, रस्सी कूद में मानसी पटेल सहित विभिन्न विजेता टीम को प्रमाण पत्र देखकर उत्साहवर्धन किया गया। संस्थाप्रधान द्वारा सभी को सफलतापूर्वक आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर खेल प्रभारी अध्यक्ष सुरेश राजपुरोहित, उपाध्यक्ष अमरसिंह़, मंच संचालन का कार्य शिवचरन वर्मा, प्रतियोगिता सचिव केवलराम पटेल, दीपक कुमार, प्राथमिक प्रभारी विजयलक्ष्मी दवे समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।