Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमतखतगढ़ में तीन बाइक चोरी सहित मंदिर व मोटर साईकिल चोरी की...

तखतगढ़ में तीन बाइक चोरी सहित मंदिर व मोटर साईकिल चोरी की कुल 15 वारदातों का पर्दाफाश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शातिर चोर शिवराज उर्फ शिवा गमेती आया पुलिस गिरफ्त में

– कब्जे से चोरी की 01 मोटर साईकिल बरामद

तखतगढ़(पाली)। तखतगढ़ कस्बे व बलाना में तीन अलग अलग बाइक चोरी सहित मंदिर व मोटर साईकिल चोरी की कुल 15 वारदातों का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है।पुलिस ने शातिर चोर उदयपुर जिले के बेकरिया थाने के उपरली चापों की नाल निवासी शिवराज उर्फ शिवा पुत्र श्री देवाराम जाति गमेती भील उर्फ गमेती को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोर के कब्जे से चोरी की एक मोटर साईकिल बरामद की है।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि पाली में रात्रि के समय मंदिरों के ताले तोड़कर नकबजनी की बढ़ती वारदातों को सरसब्ज करने के लिए बाली एएसपी हर्ष रतनू एवं सीओ सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह व सुमेरपुर थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर वारदातों को खोलने के निर्देश दिये गये। जिस पर टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबीर से आसूचना संकलन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात का अन्जाम देने वाले संदिग्ध मुलजिमानों को दस्तयाब करने के लगातार प्रयास किये जा रहे थे। मगर संदिग्ध जगह बदलते रहे। 11अगस्त को रात्रि के समय रामनगर सुमेरपुर से चोरी हुई मोटर साईकिल की चोरी करने वाले संदिग्ध को नेतरा पुलिया के नीचे से दस्तयाब किया जाकर आरोपी के कब्जे से एक मोटर साईकिल को जब्त किया गया। मुलजिम के अन्य साथी मुलजिमानों व अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं। चोरी के आरोपी शिवराज उर्फ शिवा द्वारा पुलिस थाना क्षेत्र सुमेरपुर, साण्डेराव, फालना, तखतगढ़, देसूरी व सादड़ी में अलग-अलग जगहों पर रात्रि के समय सुने मकानों की रैकी कर मकानों के बाहर खड़ी मोटर साईकिल चोरी करना व मंदिरों के ताले तोड़कर अन्दर घुसकर चोरी करने की कुल 15 वारदातों को कारित करना स्वीकार किया हैं। उप निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बलाना वह तखतगढ़ से तीन बाइक चोरी का खुलासा किया है।
ये टीम रही – सुमेरपुर उप निरीक्षक प्रकाश जीनगर, कांस्टेबल गोपाल वर्मा (विशेष भूमिका),मगनलाल,राजकुमार,भरत कुमार रहे।

ये था मामला– हितेश राणा पुत्र स्व. लिखमाराम उम्र 25 साल जाति भील निवासी कोठार तहसील बाली हाल निवासी सोमनाथ मार्बल के पिछे, रामनगर पुलिस थाना सुमेरपुर जिला पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 11अगस्त को रात में हमेशा की तरह घर के बाहर मेरी मोटर साईकिल नम्बर आरजे 22 केएस 2940 को हैण्डल लॉक करके रखी थी। सुबह उठकर देखा तो मोटर साईकिल नहीं मिली।रात्रि के समय अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए।16अगस्त को धारा 379 भादस पुलिस थाना सुमेरपुर मे दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।

ये था वारदात का तरीका :- रात्री के समय सुने मकानों की रैकी कर मकानों के बाहर खड़ी मोटर साईकिल व मंदिरों के ताले तोड़कर अन्दर घुसकर वारदात को अन्जाम देता था।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े