भाद्राजून. कस्बे में अपना संस्थान जालोर विभाग एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा पर्यावरण जन चेतना यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
जन चेतना यात्रा क्षेत्र के नोरवा, वलदरा, भाद्राजून, भंवरानी, रायथल, उण, चांदराई, पहुंचकर ग्रामीणों को पेड़ लगाने के साथ पानी बचाए एवं पॉलीथिन हटाए का नारा देकर जागरूक किया। इस दौरान भाद्राजून ढाणी में महामडलेश्वर संतोष भारती महाराज ने कहा कि आमजन को पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाकर सामूहिक पौधारोपण करना जरूरी है। उधर हरिगीता छात्रावास के विद्यार्थियों व अमर ज्योति स्कूल द्वारा रैली निकालकर जन चेतना यात्रा का स्वागत किया। रैली में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण व स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं कस्बे के रामदेवरा मंदिर परिसर में बालिकाओं ने कलश लेकर शोभायात्रा के माध्यम से जन चेतना यात्रा का स्वागत कर पुप्षवर्षा की। इस दौरान उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु प्लास्टिक है, जिसको हमें दूर करना है। अभियान के तहत भाद्राजून तहसील क्षेत्र में 20 हजार पौधे लगाने का संकल्प है। पर्यावरण जन चेतना यात्रा का समापन 27 अगस्त को खेजड़ली गांव में जोधपुर प्रांत के 21 जिलों के कार्यकर्ता एकत्रित होकर 1636 में खेजड़ली में वृक्षों की रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बलिदान देने वाली अमृता देवी सहित 363 बलिदानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस मौके जिला पर्यावरण संयोजक राणसिह, खीमाराम, खंड कार्यवाहक त्रिलोक कुमार, जिला सहप्रचारक प्रमुख मादाराम सुथार, भाद्राजून खंड प्रचारक जगदीश कुमार, छतराराम चौधरी, हनुमानसिंह बिठू, मुकेश दवे, सुरेश राजपुरोहित, किशोरसिंह राठौंड़, नारायण सुथार, रूपाराम, महावीरसिंह कोराणा, अशोक प्रजापत भंवरानी सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।