बागोड़ा । उपखंड संघर्ष समिति द्वारा उपखंड बागोड़ा को नवीन घोषित सांचौर जिले में सम्मिलित करने के विरोध में 28 अगस्त को ग्रामपंचायतों के 14 ग्राम मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया जायेगा।
बताया की सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 तक निम्न प्रकार से रहेगा। जिसमें 28 अगस्त को सोमवार को ग्राम पंचायत, भालनी, वाली, डुंगरवा , कुकावास ,नया वाडा, वाडा भाडवी , नरसाणा के ग्राम पंचायत मुख्यलय पर धरना प्रदर्शन होगा। सात पंचायतों पर मदनसिह चोहान एवं हिंगलाजदान चारण उपस्थित रहेंगे।
और कावतरा , जेतु , जेरण ,राह , कालेटी , लुणावास ,सेवड़ी ग्राम पंचायत पर भी धरना प्रदर्शन होगा । जिसमें संघर्ष समिति के सदस्य धुंखाराम राजपुरोहित एवं रणजितसिंह एडवोकेट उपस्थित रहेंगे।
14 ग्राम पंचायतों का नव सृजित सांचौर जिले में सम्मिलित करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -