सिरोही (रमेश टेलर)जावाल के खेल मैदान में विद्या भारती सिरोही के दो दिवसीय जिलास्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में भैया बहनों ने200 मीटर से 1500 मीटर दौड़ में भाग लिया साथ ही
लंबी कूद ,ऊंची कूद, गोला फेक ,तस्तरी फेक, भाला फेक , में भाग लेकर भैया बहनों ने अपना दमखम दिखाया।
दौड़ में रेवदर व सिरोही टीम का दबदबा रहा तो ऊंची कूद में पिंडवाड़ा व भाला फेक में शिवगज ने स्थान हाशिल किया
समापन कार्यक्रम में विद्या भारती जिला सचिव लकाराम सिरोही संकुल प्रमुख मधुसूदन कलंद्री संकुल प्रमुख कर्ण सिंह आतिथ्य रहा,
प्रतियोगिता में सोमाराम, संजय सिंह , उत्तम सिंह , रमेश चौधरी समेत संकुल प्रभारियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई
समापन कार्यक्रम के दौरान भामाशाह विक्रम सिंह तवंर, लीला राम प्रजापत, नारायण माली एवं पन्नालाल प्रजापत ,कानाराम सुथार ने विजय टीमो के भैया बहिनों को पुरुस्कार देकर सम्मनित किया तो वही कार्यक्रम में स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष चुन्नी लाल घांची , व्यवस्थापक नोपाराम , कोषाध्यक्ष प्रकाश सोनी सदस्य छगन लाल घांची ,महेंद्र प्रजापत और आदर्श विद्या मंदिर के सभी आचार्य मौजूद रहे।
आदर्श विधा मन्दिर के प्रधानाचार्य डूंगर सिंह ने प्रतियोगिता सफल बनाने के लिए भामाशाओ के साथ सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।