–पावा के इतिहास व आस्था की दिखी झलक
तखतगढ़ (पाली)। जन जन के आस्था का केन्द्र एवं पावा के पावेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास को लेकर गायक कलाकार जीवाराम के गाए गए पाली रे जिले म्हे धोरा वाली धरती पावा जेड़ी नगरी..गीत यूट्यूब पर रीलिज हो गया। लेखक मंगलसिंह द्वारा लिखे गए गीत पर पर पावा गांव के 7मिनट 48सैकंड के वीडियों शूट किए गए।सोमवार सुबह सवा सात बजे गीत यूट्यूब पर रीलिज हो गया।
–युवा मित्र मंडल ने उठाया खर्चा– पावा गांव के निवासियों द्वारा बीते दिनो तखतगढ़ में बिपरजाॅय तूफान को लेेकर गाए गए गीत को देखकर पावा के प्रसिद्ध पावेश्वर के महादेव के इतिहास पर एक गीत को लेकर कलाकार जीवाराम से चर्चा की। उसके बाद लेखक मंगलसिंह गीत लिखा। इसके बाद शूटिंग के दृश्य फिल्माए गए।
–इनका कहना है- गांव के पावेश्वर मंदिर के बारे में इतिहास को तरोताजा करने के लिए ये मिशन हाथ में लिया है। युवा मित्र ने खर्चा कर पावा का नाम रोशन किया है। कांतिलाल, निवासी पावा।