Monday, December 23, 2024
Homeप्रशासनमहिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 11 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 11 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को विकसित करने के लिए एएनएम को दिया प्रशिक्षण

सिरोही – ( रमेश टेलर )राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत योजनाओं के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (गैर संचारी रोगों) पर नजर रखने के लिए जिले में कार्यरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता को विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर द्वारा 11 दिवसीय प्रशिक्षण डीईआईसी भवन में आयोजित हुआ साथ समापन दिवस पर एएनएम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किए जाने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पदस्थापित एएनएम को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में समय–समय पर उन्मुखीकरण कर उसके सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के एएनएम को 11 दिवसीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय के डीईआईसी भवन में आयोजित हुआ।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में गैर संचारी रोग, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, ओरल या डेंटल हेल्थ, वेब पोर्टल से संबंधित, हेल्थ केयर, ईट राइट टूल किट, फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक सर्विसेज (एफपीएलएस), तम्बाकू से संबंधित, टीकाकरण, परिवार नियोजन, गैर संचारी रोग, शिशु- मातृ मृत्यु समीक्षा, मातृ- शिशु सुरक्षा, जननी बाल सुरक्षा योजना और एनिमिया मुक्त राजस्थान को लेकर आवश्यक जानकारी एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से संबंधित योगाभ्यास के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की एएनएम को प्रशिक्षण के बाद सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत कैंसर, मधुमेह, हृदयवाहिका रोग और लकवा आदि के मरीजों को लक्षणों व सामान्य जांच के आधार पर चिह्नित करेंगी।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. विनय बंसल, शैलेंद्र सिंह, डीएसी सीआर लोहार व जिला आईईसी समन्वयक दिलावर खां मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े