Tuesday, December 24, 2024
Homeजिलाबागोड़ा उपखंड को सांचौर में सम्मिलित करने का भारी विरोध, किया धरना...

बागोड़ा उपखंड को सांचौर में सम्मिलित करने का भारी विरोध, किया धरना प्रदर्शन 

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

बागोड़ा। राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायत वाड़ा भाडवी पंचायत समिति बागोड़ा को नवीन घोषित सांचौर जिले में सम्मिलित करने के विरोध में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया गया।
ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत वाड़ा भाडवी पंचायत समिति बागोड़ा को नवीन घोषित सांचौर जिले से हटाकर पुनः जालोर जिले में सम्मिलित करने की मांग रखी है। आम ग्रामीणों ने एक जुट होकर एक आवाज मे कहा की हम किसी भी सुरत में सांचौर में सम्मिलित नहीं होंगे। इसके लिए चाहे धरना प्रदर्शन,आमरण अनशन, भुख हड़ताल या चक्का जाम तक क्यों ना करना पड़े। स्थानीय ग्राम पंचायत को सांचौर में सम्मिलित करने को लेकर आम जनता जनार्दन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है । धरना स्थल पर दुदेशवर महादेव मंदिर भाडू के मठाधीश 1008 शीवगिरी महाराज, स्थानीय सरपंच किसनाराम गोरसिया, पीराराम गोरसिया, भभूत सिंह राठौड़, परबतसिंह राठोड़, भागाराम जाखड़, मोडाराम देवासी,भागसिंह भाडवी,किसनाराम मेघवाल,श्रवणकुमार भील, हरिसिंह, जेठाराम भील,सभी वार्डपंच सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े