तखतगढ़(पाली)। पाली जिले में वन्यजीव बाहुल्य मात्रा में पाए जाते है। वन्यजीव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपवन संरक्षक पाली मुख्यालय पर हेल्पलाईन 9257570313 स्थापित की गई है।उप वन संरक्षक पी.बालामुरूगन ने बताया कि पाली जिला अन्तर्गत वन्यजीव बाहुल्य मात्रा में हैं जैसे पेन्थर, कृष्ण मृग (काला हिरण), चिंकारा, मोर, भालू, खरगोश, लोमड़ी, भेडिया, सियार, सेई. लकड़बघा (जरख), विभिन्न प्रकार के सरिसृप, पाटागो, इत्यादि वन्यजीव पाये जाते है। वन मंडल पाली अधीन जवाई बांध लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व क्षेत्र है, जिसमे बहुतायत पैंथर पाये जाते है। राजस्थान सरकार वन विभाग पाली द्वारा वन्यजीवो की सुरक्षा हेतु कई कदम उठाये जा रहे है।उन्होंने बताया कि वन विभाग के निर्देशानुसार वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु वन मण्डल पाली में हेल्पलाईन (9257570313) मुख्यालय स्थापित किया है जो कि 24 घंटे संचालित रहेगा। उन्होंने आमजन से विशेष आग्रह किया है कि यदि वनक्षेत्र या वनक्षेत्र के बाहर किसी भी प्रकार का वन्यजीव शिकार होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नम्बर पर सही सूचना देवे ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा जा सके एवं जो भी आमजन वन्यजीव शिकार संबंधी सूचना देगा उसे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित तय इनाम भी दिया जायेगा।