तखतगढ़ (पाली)। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मंगलवार को तखतगढ़ में विभिन्न प्रभारी अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधी।ब्रह्माकुमारी बहने भावना बहन, शोभा बहन सहित अन्य बहनों ने पुलिस थाना प्रभारी कैलाशदान व स्टाफ, डाक घर प्रभारी ,डिस्कॉम के सहायक अभियंता राहुल मीना,गैस एजेंसी प्रबधंक दलपतसिंह,एसबीआई शाखा प्रबंधक देवेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों में राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी सुरक्षा का वचन दिया। इस मौके पर मुंह मीठा करवाया।भावना बहन ने कहा कि राखी एक पवित्र स्नेह का धागा है,जो हमें सर्वश्रेष्ठ बंधन में बा़धता है। राखी बांधने से पहले बहन आत्मा स्मृति का तिलक लगाती है।परमात्मा ने हमें यह जीवन सर्वश्रेष्ठ के लिए दिया हैं। हमें अपने जीवन में सदा उमंग उत्साह में रहकर कर्म करने हैं। और इस संसार को सुखमय बनाना है। फिर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी।भावना बहन ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ संकल्प अपने जीवन में करना है। जो जीवन दिव्य गुणो से भरपूर बन जाए। बहनोॉ ने प्रभारी अधिकारियों का मुहं मीठा कराया। उन्होने कहा कि अपनी वाणी को सदा संयमित रख कर मीठा बोलना है। फिर बहन भाई से सीख लेती। यहां पर बहन अपने भाई को सदा नशा मुक्त बनाने के लिए संदेश दिया हैं।
होली क्रॉस स्कूल में मनाया राखी पर्व-होली क्रॉस स्कूल में मंगलवार को राखी पर्व मनाया।इस मौके पर बहनों ने विधार्थी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर खुशहाली की कामना की।