Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमकोसेलाव पहुंचा मृतक रमेशकुमार का शव, आज होगा अंतिम संस्कार

कोसेलाव पहुंचा मृतक रमेशकुमार का शव, आज होगा अंतिम संस्कार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जांचधिकारी सीओ सुमेरपुर ने मामले में जोड़ी हत्या की धारा

-एक सप्ताह पूर्व राशि को लेकर बिगड़ी नियत के बाद किया था हमला

-उपचार के दौरान उदयपुर में टूटा था दम

तखतगढ़(पाली)। एक सप्ताह पूर्व दी गई राशि को देखकर नियत बिगड़ने के बाद कोसेलाव निवासी रमेशकुमार के साथ किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल कोसेलाव निवासी रमेशकुमार मीणा का उदयपुर में उपचार के दौरान दम टूट गया। जांचधिकारी एवं सीओ भोपालसिंह ने दर्ज मामलें में हत्या की धारा जोड़कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक का शव देर रात को कोसेलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोचरी में रखवाया। बुधवार को अंतिम संस्कार होगा।

पत्नी ने दर्ज करवाया था मामला– कोसेलाव निवासी संतोष देवी पत्नी रमेशकुमार ने 26अगस्त को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसका पति रमेशएजो वेल्डिंग का कार्य करता है।जिनका वर्तमान में कारखाना कोसेलाव ग्राम पंचायत के पास आया हुआ है। वहां से 24अगस्त सुबह पति रमेशकुमारएजो साथी मांगीलाल मेघवाल के साथ फैंसाराम के गोगरा उनके घर पहुंचा। घर पहुंचते ही काम के सिलसिले में बातें की और काम के लिए एडवास राशि भी दी। फिर खाना पर ही खाया। उसके बाद फैंसाराम ने कहा कि मांगीलाल को मोटरसाइकिल देकर घर भेज दो।रमेशकुमार को अपने आप घर पहुंचा दूंगा। फिर शाम को रमेशकुमार फैसाराम की मोटरसाइकिल लेकर घर की ओर निकला तो फैसाराम इनका पीछा किया। दो किमी हिंगोला मार्ग जाने पर मोटरसाइकिल की मोटरसाइकिल रुकवाई। आते ही रमेशकुमार का मोबाइल निकाला और मोबाइल का स्वीच ऑफ कर ताबड़तोड़ लाठियों से वार किया जो की गंभीर रूप से घायल हो गया। फैसाराम ने सोचा कि रमेशकुमार पूरी तरह से मर चुका है फिर मौके से गोगरा निवासी फँसाराम भीलए पपाराम देवासी एवं उनके साथी मौके से फरार हो गए। जो आदतन शराबी है। गांव में भी उनका आतंक है सारी रात रमेश कुमार खाई में पड़ा रहा। फिर सुबह परिजनों को सूचना मिली तब गांव एवं परिजन भी मौके पर पहुंचे। रमेशकुमार तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे 108 एम्बुलेंस द्वारा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुमेरपुर रेफर किया। उसके बाद उसे उदयपुर रेफर किया गया। घायल रमेश की स्थिति काफी नाजुक है। रीढ हड्डी एवं हाथ एवं पैरो पर लाठियों से वार करने से गंभीर रूप से घायल हो गया। फिर सुबह फँसाराम ने रमेशकुमार का परिजनों को फोन दिया। रात को रमेशकुमार को फँसाराम ने वेल्डिंग कार्य के पेटे राशि दी थी। राशि को लेकर नियत खराब हो गई।रिपोर्ट में बताया कि पति पर किए गए हमले एवं नकदी लूटने की घटना से परिजन स्तब्ध है। थाना प्रभारी कैलाशदान चारण ने दर्ज मामले की जांच को लेकर पत्रावली सीओ सुमेरपुर भूपेन्द्रसिंह के हवाले भिजवाई थी। मामले में मंगलवार को घायल रमेश कुमार मीणा का दम टूटने के बाद सीओ उदयपुर गए। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

घायल रमेश का वीडियो वायरल-24अगस्त को गोगरा को समीप हाथ पैर तोड़कर पटक दिया था।2मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ है।इस वीडियो में आरोपियों के नाम व घटना को उल्लेख करते हुए बोल रहा है।

इनका कहना है… कोसेलाव निवासी रमेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। शव का अंतिम संस्कार होगा। दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई है। मामले का अनुसंधान कर रहे है। भूपेंद्र सिंह, सीओ एवं जांचधिकारी सुमेरपुर।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े