भाद्राजून. पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा कस्बे में सीएलजी सदस्यों व महिला सुरक्षा सखियों की बैठक का आयोजन पुलिस चौकी भाद्राजून में हुआ। थानाधिकारी जीतसिंह सहित पुलिसकर्मियों ने रक्षाबंधन के पर्व को लेकर सीएलजी और महिला सुरक्षा सखियों की बैठक में अपराधों की रोकथाम पर चर्चा की। थानाधिकारी ने बताया कि आजकल मोबाइल के दुरुपयोग अधिक किया जा रहा है। इस हेतु बच्चों को रात में घर में उठकर अवश्य देखे। बच्चे भावुकता में आकर गलत कदम उठा लेते है। पुरुष अधिकतर काम में व्यस्त रहते है। मां अपनी जिम्मेदारी को अवश्य उठाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति से सेट नही करे। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहिन के प्रतीक का त्योहार है। हर्षोल्लास के साथ त्योहार को मनाए। शांति बनाए रखे, किसी भी प्रकार की घटना होने पर पुलिस को तुरंत सूचना करे। अपराधों पर रोकथाम को लेकर कहा की पुलिस से अधिक पावर जनता में होती है। गांव में कोई भी अवैध काम होता है तो इसकी शिकायत करे। गांव के बड़े बुजुर्ग भी बैठक कर अनेक अपराधों पर रोकथाम लगा सकते है। इस दौरान भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र मीणा, मांगीलाल भोपाजी, रमेशसिंह, नोरवा सरपंच वागाराम, प्रभा देवी, कमला देवी, एएसआई जेठाराम, गफ्फार खान, वेलसिंह, भाटा राम मीणा, जयन्ती लाल, हेडकांस्टेबल भैरूसिंह, अमरसिंह, सुरेश डूडी, घिसाराम, शिशपालसिंह, सुशिला, भैरू सिंह सुरक्षा सखी व सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।