साेडावास में बाबा रामदेव के भंडारे का पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने किया विधिवत शुभारंभ
तखतगढ़ (पाली)। जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने कहा कि रामदेवरा जाने वाले जातरूओं की सेवा करने से पुण्य का लाभ मिलता है।वे सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के साेडावास गांव में शुक्रवार काे बाबा रामदेव राम रसाेड़ा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे।पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा बाबा रामदेवजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व द्वीप प्रज्जवलित कर पुजा अर्चना कर विधिवत भंडारे का शुभारंभ किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि लाेक देवता बाबा रामदेवजी से जन-जन की अास्था जुड़ी है। भादरवा माह रामरसोड़े के शुरू हाेते ही बड़ी संख्या में बाबा के दर्शनार्थ भक्तजन पैदल व वाहन लेकर रामदेवरा जाते है। बाबा रामदेव व देवी-देवताओ के दर्शन जाने वाले जातरूओ की सेवा करना बड़ा पुण्य का काम है। उन्हाेने सभी सेवा करने वाले भक्ताें का भी आभार जताया। उन्होने कहा कि निस्वार्थ भाव से रामदेवरा यात्रियाें की सेवा में जुटे रहते है। व्यापारी मित्र मंडल अहमदाबाद (गुजरात)के अध्यक्ष चुन्नीलाल वागाेणा ने बताया कि गुरूदेव नवलाराम महाराज की प्रेरणा से रामदेवरा जाने वाले यात्रियाें के लिए व्यापारी मित्र मंडल अहमदाबाद की ओर से चाय, नाश्ता व भाेजन की व्यवस्था पिछले 2012 से भंडारा चल रहा है। यह भंडारा 15 सितंबर तक चलेगा। इस माैके पर व्यापारी मित्र मंडल अध्यक्ष चुन्नीलाल वागाेणा, ढलाराम इंदरवाडा, कुकाराम आईचिया ढलाराम ठाकुरला, नेमाराम खटुलिया, जसराज अणकिया, शेराराम खटुलिया, जसराज सेजु, रमेश गाेदावत, गणेशराम दहिया, चुन्नीलाल कडेला, चुन्नीलाल टेवाली, रमेश गेहलोत,विरम जी रमया सहित बाबा रामदेव के भक्तजन माैजूद रहे।