गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां, छत्तीस काैम के लाेगाें ने लिया भाग
-सीएम गहलाेत ने महंगाई से आमजन काे राहत दिलाने कई याेजनाएं चलाकर राहत प्रदान की
तखतगढ़(पाली)।राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावाें काे लेकर आमजन काे कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाओ की जानकारी देने, संगठन काे मजबुती प्रदान करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत सरकार की याेजनाओं के प्रचार-प्रसार काे लेकर गुरूवार रात जनसंपर्क यात्रा बांकली गांव पहुंची। यात्रा संयाेजक पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व एनएसयूआई विधानसभा प्रभारी सुरेश मेघवाल के नेतृत्व में आमसभा आयाेजित हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा ने शिरकत की। जहां बांकली सरपंच तेजाराम देवासी समेत ग्रामीणाें द्वारा पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा कि पूर्व में जब देश काेराेना से पीड़ित था। उस समय राजस्थान के मुखिया अशाेक गहलाेत के द्वारा किए गए कार्याें की देशभर में सराहना हुई। आज केन्द्र सरकार की गलत नितियाें के चलते पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है, राजस्थान सरकार ने इस महंगाई से निजात दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में स्थानीय स्तर पर महंगाई राहत शिविर चलाए गए। शिविर में लाेगाें का दस योजनाओं में पंजीयन करवाकर लाभांवित किया गया है। इस बढ़ती महंगाई में गरीब के लिए आफत बनती जा रही महंगाई काे देखते हुए हमारे जननायक मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने राहत कैंपाे के माध्यम से बड़ी आर्थिक राहत पहुंचाई है। उन्हाेंने बताया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी याेजनाओं जिसमें गरीबाें काे इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 500 में सिलेंडर उपलब्ध करवाना, 100 यूनिट प्रतिमाह घरेलू बिजली फ्री, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में मिनीमम 1000 पेंशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, निशुल्क कृषि बिजली योजना में 2000 यूनिट बिजली फ्री, कामधेनु योजनाअाे समेत कई याेजनाओ से आमजन काे लाभांवित किया गया। उन्हाेने बताया कि अभी इंदिरा गांधी स्मार्टफाेन याेजना में महिलाओ काे संचार क्रांति से जाेडने के लिए निशुल्क माेबाइल वितरित किए जा रहे है। साथ ही रिचार्ज भी करवाकर सरकार दे रहीं है। गहलाेत सरकार ने अपने पाैने पांच साल के कार्यकाल में आमजन काे कई साैगाते दी है। इन्हीं याेजनाओ के दम पर हम सभी काे मिलकर एक बार फिर अागामी विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस के हाथाें काे मजबुती प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत के नेतृत्व में पुन: कांग्रेस की सरकार बनानी है। आमसभा काे बांकली सरपंच तेजाराम देवासी, दिलीप सिंह बांकली, किरण सिंह बांकली, सुरेश मेघवाल, पुखराज परमार आदि ने राज्य सरकार की उलब्धियाें काे गिनाते हुए एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने का आह्वान किया। इस माैके पर मनाेहर परमार, गोपीलाल भाटी समेत महिलाएं, युवा व छत्तीस काैम के लाेग माैजूद रहे।