तखतगढ़ (पाली)।इन दिनों जवाई बांध की फाटक को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है।वह फर्जी है।जवाई बांध के कनिष्ट अभियंता गणपत देवासी ने बताया कि जवाई बांध की फाटक खोलने को लेकर वायरल वीडियो पर पत्रकारों से आव्हान किया कि खबर की सत्यता जाने बिना कोई भी वीडियो फॉरवर्ड नहीं करें। उन्होने आमजन से अपील की है कि हर किसी वीडियो पर भरोसा नहीं करें। यह जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पुराना वीडियो है। उन्होने बताया कि जवाई बांध से जब भी कोई फाटक खोली जाएगी तो उसकी सूचना फ्लड कंट्रोल सेल व जिला स्तरीय अधिकारियों पुलिस प्रशासन व सभी मीडिया बंधु को दी जाएगी।