जालौर । पाली संभागीय आयुक्त एवं रोल ऑब्जर्वर वंदना सिंघवी का मतदाता सूचियों के संशोधित द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर जालोर जिले का आज दौरा था ।
इस दौरान आहोर एसडीएम कार्यालय में रोल ऑब्जर्वर एवं संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने राजनैतिक दलों के साथ बैठक ली गई।
बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 1अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष आयु पूर्ण कर रहे नवमतदाताओं सहित दिव्यांग व नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सभी सम्मिलित प्रयास करें।
संभागीय आयुक्त ने मतदान को लोकतंत्र का पर्व सबसे बड़ा त्योहार बताते हुए स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही मतदान के लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की बात कही।
इस दौरान संभागीय आयुक्त ने विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्यों से सुझाव प्राप्त करते हुए मतदाता सूचियों के सुदृढ़ीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की।