Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमधूमधाम से मनाई में कृष्णा जन्माष्टमी, भक्ति संध्या में झूमे श्रोता

धूमधाम से मनाई में कृष्णा जन्माष्टमी, भक्ति संध्या में झूमे श्रोता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कृष्णा जन्माष्टमी: हालों म्हारा सांवरिया …सरीखे कृष्ण जीवनी पर आधारित सुरीले भजनों की दी प्रस्तुतियां, दर्शन को लेकर लगी कतारें

तखतगढ़ (पाली)। मंदिर में दर्शनों को लेकर लगी कतारें…, मंच पर कृष्ण राधा स्वांग रचे बच्चे…, भगवान कृष्ण को झूला झूलाते महिलाएँ व पुरुष…, भजनों की प्रस्तुति देते कलाकार…, रंग बिरंगी रोशनी से सजे मंदिर…व बोली लगाते नगरवासी…। दरअसल, कस्बे के चौहटा स्थित चारभूजा मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में गुरूवार रात को बाल गोपाल भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।

इस मौके पर स्थानीय कलाकार श्रवण पालीवाल ने कृष्ण केलजीवनी पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर गणेश चतुर्थी के आयोजन की बोलियां लगी। जन्माष्टमी को लेकर निर्माणाधीन मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। इस मौके पर विशेष झांकी सजाई जाएगी। समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी को लेकर बोलियाँ लगाई गई।

तखत बिहारी मंदिर में रही भीड़-तखतगढ़ कस्बे के पटवार भवन के समीप तखत बिहारी मंदिर में भी जन्माष्टमी पर दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

ग्रामीण इलाके में रही धूम-जन्माष्टमी पर्व पर ग्रामीण इलाके में दर्शनों को लेकर कतारे लगी।कोसेलाव,बलाना,गोगरा,पावा,राजपुरा सहित ग्रामीण इलाके में धूम रही।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े