Tuesday, December 24, 2024
Homeजिलाशिक्षकों की पर्याप्त स्टॉपिंग पैटर्न सहित अन्य आए सुझाव

शिक्षकों की पर्याप्त स्टॉपिंग पैटर्न सहित अन्य आए सुझाव

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

अधिकारीयो ,शिक्षाविदो,शिक्षक संघ प्रतिनिधी अभिभावक संघ प्रतिनिधियो ने रखे विचार

तखतगढ़(पाली)।राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर मे पाली संभाग स्तरीय राजस्थान मिशन 2030 (विकसित राजस्थान)को लेकर पाली जालोर सिरोही तथा सांचौर के शिक्षा अधिकारीयो ,शिक्षाविदो,शिक्षक संघ प्रतिनिधी अभिभावक संघ प्रतिनिधियो ने शिक्षक विद्यालय पाठ्यक्रम इत्यादि पर अनेक उपयोगी सुझाव दिए।कार्यशाला में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा मंडल पाली पालाराम मेवता,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही श्रीमती गंगा कलावत एवं पाली जालौर सिरोही सांचौर के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। निजी शिक्षण संस्थान के अनंत सिंह हिम्मत सिंह, बीरबल राम विश्नोई इत्यादि लोगों ने सुझाव दिए अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सिरोही के रामलाल ने भी सुझाव दिए। पाली जिले के स्वावलंबन फाउंडेशन के वैभव भंडारी ने समावेशी शिक्षा पर अपने उपयोगी सुझाव दिए सेवानिवृत्त शिक्षा निदेशक श्याम सुंदर सोलंकी ने भी शिक्षकों की पर्याप्त स्टॉपिंग पैटर्न पर अपने विचार दिए। इसी क्रम में सीडीईओ सिरोही कलांवत ने ललित कलाओं को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का सुझाव दिया इस तरह अनेक उपयोगी सुझाव इस बैठक में प्राप्त हुए। । बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राहूल राजपूरोहित ,जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मदन पंवार, विष्णु प्रसाद गुर्जर, चन्देश पाल सिंह,मंगलारम विश नोई आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े