सिरोही। (रमेश टेलर)जावाल समेत क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया क्षेत्र के गांवो की महलिआओ ने सजधज कर अपने नजदीकी तालाबों पर जा कर मिट्टी ला कर बाल कृष्ण की प्रतिमाएं बना कर दिन भर मंगल गीत गा कर पूजा अर्चना की।
तो वही जावाल के ठाकुर द्वारा में श्री कृष्ण भगबान व राधा की प्रतिमाओं पर विशेष श्रंगारित की साथ ही मन्दिर को रँगबिरंगी रोशनी से सझाया गया, देर रात भजनों का आयोजन किया गया जिसमें श्रोताओं ने देर रात भजनों का लुफ्त उठाया, रात 12 बजे कृष्ण जन्म पर आरती कर श्रीफल फोड़ कर पंजरी का प्रसाद वितरण किया, इस दौरान नँद घर आंनद भयो जय कन्हैया लाल के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हुआ।
शुक्रवार को बाल कृष्ण की प्रतिमाओं का पास के तालाबो में विषर्जन किया जायेगा।।