प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सिरोही (रमेश टेलर)आईनाथ मंदिर आश्रम में मेघवाल समाज विकास संस्थान खुणी परगना द्वारा आयोजित मेघवाल समाज, स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार व स्थानीय बिधायक संयम लोढा ने शिरकत कर समाज को संबोधित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढा ने कहां कि आपकी बदोलत,
आपकी समझदारी के फैसले की बदोलत सिरोही को नयी ऊंचाईयां मिली है। आगे भी मै सिरोही का परिवार की तरह ध्यान रखूंगा, एकजुटता के साथ आगे बढकर
सिरोही को राजस्थान नही बल्कि हिंदूस्तान के मानचित्र पर ऊचाईयां तक ले
जाउंगा। लोढा ने कहां कि शिक्षा सारथी गणेश नाथ महाराज, बालकनाथ जी महाराज आज हमारे बीच में है। ये मेघवाल समाज के सुरज है, इन्होंने जो
रोशनी फैलायी है उससे आज सिरोही जालोर में हमारे बच्चे शिक्षा से जुडे है।
बाबा शाहब कहां था कि शिक्षा शेरनी का दूध है, इसे जो पियेगा वो दहाडेगे। संत गणेश नाथ महाराज ने हमारे बच्चो को शिक्षा का दूध पिलाने का काम कर रहे है। बाबा साहब ने अपने जीवनकाल में बहुत तकलीफ देखी, बाबा साहब बेजोड व्यक्ति थे, किसी के आगे नही झूंका, लडकर हमारे लिए सब कुछ प्राप्त किया।
हमारे बच्चो के जीवन को संवारने के लिए बाबा साहब पूरी जिंदगी पढते रहे है। लोढा ने कहां कि आज जनमाष्टमी हॅै, भगवान श्रीकृष्णजी का जन्मदिवस है। श्रीकृ़ष्ण के जीवन से हमे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है, श्रीकृष्ण ने प्रेम का संदेश दिया है। कष्ट देखे, उसके बाद भी हमारे जीवन में प्रेम स्नेह का भाव पैदा किया
कार्यक्रम में संत गणेश नाथ, बालक नाथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरीश राठौड़, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कन्हैयालाल मेघवाल, सीमएचओ डॉ राजेश कुमार, पालड़ी थाना अधिकारी प्रभुराम मेघवाल, पूर्व प्रधान हंजाराम मेघवाल आदि ने अपने विचार प्रकट किए।
इस दौरान विधायक लोढा के साथ अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में काफी संख्या में समाज बन्धु मौजूद रहे।