छलकने लगे जवाई बांध के गेट ,किसी भी समय फाटक खोलने को लेकर आला अधिकारियों को करवाया अवगत
तखतगढ़/सुमेरपुर /जालोर। जवाई बांध का गेज 61 पार हो गया है। ऐसे में बांध की फाटक से पानी छलकने लगा है। जवाई बांध अब 0.20 फीट ही खाली है। जवाई बांध में सेई बांध का जल डाईट किया जाने से पानी की आवक निरन्तर जारी है। सेई बांध पर सेई टमल को गहरा करने के कार्य को करवाया जाना है। अतः सेई बांध से निरन्तर पानी जवाई नदी के माध्यम से छोड़ा जाना भी अति आवश्यक है। इन परिस्थियों में जवाई बांध के गेटों को आगामी दिनों में किसी भी समय खोला जा सकता है। जवाई नदी के आस पास के गांवों के आमजन को सूचित किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नदी में पानी की आवक को लेकर आस पास न जाये। घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति सुरक्षित स्थान पर रहे। साथ ही, किसान व मवेशी पालक अपनी मवेशियों को लेकर नदी व बांध के आस पास न जाए। हालाकि किसी भी समय जवाई के फाटक खुल सकते है।