Tuesday, December 24, 2024
Homeकार्यक्रमशौर्य महासम्मेलन सफल बनाने के लिए प्रचार जोरो पर, दिया न्यौता

शौर्य महासम्मेलन सफल बनाने के लिए प्रचार जोरो पर, दिया न्यौता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

23 सितम्बर को शौर्य महासम्मेलन जोधपुर में रावणा राजपुत भरेगा हुंकार

भाद्राजून।(रणजीत सिंह राठौड़) हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105वें बलिदान दिवस पर शौर्य महासम्मेलन को लेकर भाद्राजून में बैठक का आयोजन शौर्य महासम्मेलन के सयोजक मनजीत पाल सिंह सांवराद की अध्यक्षता में हुआ। बैठक के रावणा राजपूत तहसील अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी व भाद्राजून अध्यक्ष किशोर सिंह राठौड़ सहित रावणा राजपुत समाज के युवा बंधुओं ने मनजीतपालसिंह सांवराद का साफा व माला पहनाकर बहुमान किया। बैठक के दौरान मनजीतपालसिंह सांवराद ने कहा की 23 सितम्बर को रावण का चबूतरा मैदान जोधपुर में हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 105वें बलिदान दिवस पर शौर्य महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं, जहां सभी समाज बंधु, मातृ शक्ति अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हुकार भरे। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि 23 सितम्बर का कार्यक्रम सफल बनाना हमारा परम कर्तव्य है। रावणा राजपुत भाद्राजून अध्यक्ष किशोरसिंह राठौंड़ ने कहा कि समाज के कार्य में हमेशा आगे रहकर कार्य करना चाहिए। हमे जागृत रहकर 23 सितम्बर के कार्यक्रम सफल बनाए। इस मौके पर पाली जिला अध्यक्ष मूलसिंह गहलोत, रणछोड़ सिंह गोड, परबतसिंह दयालपुरा, सोहनसिंह सोढा, रूपसिंह, सोहंससिंह, भवानीसिंह, कल्याण सिंह, गणपत सिंह सहित कई समाजबंधु मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े