तखतगढ़ /सुमेरपुर/आहोर। रविवार सुबह 9लंबे समय से चली आ रही फाटके खुलने की मांग पूरी हो गई। जवाई बांध से सायरन के साथ गेट नंबर 2 और 10 को खोला गया। इधर शनिवार शाम को जिला कलेक्टर नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर रविवार को गेट खोलने के निर्देश दिए थे। जवाई बांध के फाटक से पानी छलकने का दौर जारी है।सेई बांध का जल डाइवर्ट किया जाने से पानी की आवक निरन्तर जारी है। सेई बांध पर सेई टर्नल को गहरा करने के कार्य को करवाया जाना है।सेई बांध से निरन्तर पानी जवाई नदी के माध्यम से छोड़ा जाना भी अति आवश्यक है। इन परिस्थियों में जवाई बांध के दो गेटों को खोला गया है।
इस मौके पर सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा,आहाेर विधायक छगन सिंह,जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अमर सिंह,अधीक्षण अभियंता नाथूराम नारोट, सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल, कनिष्ठ अभियंता गणपत देवासी आदि मौजूद थे।
• संभागीय आयुक्त ने आमजन को चेताया- संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जवाई नदी के आस पास के गांवों के आमजन को सूचित किया है। नदी में पानी की आवक को लेकर आस पास न जाये। घर से बाहर जाने वाले व्यक्ति सुरक्षित स्थान पर रहे। साथ ही, किसान व मवेशी पालक अपनी मवेशियों को लेकर नदी व बांध के आस पास न जाए।
• 9वीं बार खुलें गेट
-61 फीट गेज में तीसरी बार
-1994 में गेज 61.25 फीट होने पर गेट खोले थे। इस बार 61.10 फीट पर गेट जा रहे हैं।
– 50 साल में 2 बार छोड़कर शेष सभी 6 बार 58 से 60 फीट गेज के दौरान खोले गए
-वर्ष 1973 में पहली बार जवाई का गेट खोले . गए थे। अब तक 8 बार गेट खोले जा चुके हैं। वर्ष 1992 व 1994 में जवाई का गेज 61 फीट के पार पहुंचने के बाद गेट खोले गए, शेष 6 बार गेट 58 से 60 फीट के बीच में खोले गए।