Monday, December 23, 2024
Homeहलचलजवाई बाँध की फाटकों को खोलने का पाली कलक्टर का निर्णय गलत...

जवाई बाँध की फाटकों को खोलने का पाली कलक्टर का निर्णय गलत – मदेरणा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

निर्वाचित संगम अध्यक्षों की बैठक बुलाये बिना किया गया निर्णय

• नदी में छोड़ा जा रहा पानी किसके खाते में गिना जायेगा ?

तखतगढ़(पाली)। किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर – आहोर की आपात कालिन बैठक महामंत्री बैठक की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें संगम अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी उपस्थित थे। बैठक में पाली जिला कलेक्टर द्वारा जवाई बाँध के फाटक खोलने का निर्णय बिना निर्वाचित संगम अध्यक्षों की बैठक बुलाये किया गया निर्णय को गलत बतायी है। इस निर्णय का किसान संघर्ष समिति व संगम अध्यक्ष एवं कमाण्ड क्षेत्र सुमेरपुर – आशेर के सभी किसान निंदा करते हैं।जवाई नदी पिछले 85 दिन से लगातार बह रही है। जवाई नदी का पानी बिशनगढ़ (जालोर) से आगे तक बह रहा है। जिससे नदी के तट पर कुंओं में जल स्तर पर्याप्त बढ़ा है। वर्तमान स्थिति में जवाई बांध के फोटकों को खोलने की आवश्यकता नहीं थी।समिति ने निर्णय लिया कि पाली कलक्टर को पत्र लिख बार पुछा जाएगा कि नदी में छोड़ा जा रहा पानी किसके खाते में गिना जायेगा ? पेयजल विभाग ? या सिचाई विभाग ?

कलेक्टर के साथ फोटो खींचने वाले नेता बगले झांकने लगे– किसान संघर्ष समिति की ओर से फाटको को खोलने को गलत बताया।कलेक्टर के साथ घूमने वाले कई नेता बगले जांकने लगे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े