जालोर। पंचायत समिति की हरजी ग्राम पंचायत में राज्य सरकार द्वारा ‘कोई भूखा ना सोए’ संकल्प को लेकर इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित हुआ। जिसको लेकर इंदिरा रसोई के जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह में जिला कलक्टर निशांत जैन, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, बीसूका उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित, सवाराम पटेल, वीरेंद्र जोशी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
राजीविका की डीपीएम चिदंबरा परमार ने बताया कि राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की संकुल स्तरीय संगठन नव चेतना द्वारा ग्राम पंचायत हरजी में इंदिरा गांधी रसोई का संचालन किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ‘कोई भूखा ना सोए’ के संकल्प के साथ 8 रूपए में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा।इस अवसर पर आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, आहोर विकास अधिकारी मंछाराम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। हरजी में जिला कलक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने टोकन लेकर भोजन किया।
समारोह के दौरान जिला कलक्टर निशान्त जैन, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, बीसूका उपाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, राज्य भूदान बोर्ड के सदस्य नैनसिंह राजपुरोहित व सवाराम पटेल सहित अतिथियों ने फीता काटकर इंदिरा रसोई केन्द्र का शुभारंभ किया तथा कूपन लेकर भोजन किया तथा गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजना का प्रचार-प्रसार करने की बात कही।