सिरोही (रमेश टेलर)जावाल नगरापालिका क्षेत्र के पशुचिकित्सालय के सामने खाली जमीन पर अलग अलग संगठनों द्वारा समार्क लगाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कुछ दिन पहले वहां विप्र फाउंडेशन के बैनर तले बोर्ड लगया गया, जिस पर नगरापालिका ने वहां पालिका की सम्पति का बोर्ड लगा दिया।
पूर्व में लक्ष्मण टेकरी के वार्ड वासियों ने पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दे कर मांग की थी कि उस स्थान पर कोई समार्क नही बनाया जाये।
जिस को ले कर रविवार को नगरापालिका अध्यक्ष समेत लोगो ने जा कर वहां सफाई कार्य करने की सूचना पर क्षेत्र वासियों ने इक्कठे हो कर पालिकाध्यक्ष का जोरदार विरोध कर उन्हें सफाई आदि करने से रोक दिया। लोगो का बिरोध देख कर अध्यक्ष समेत उनके समर्थक भी वहां से चलते बने।