तखतगढ़(पाली)। कस्बे के वार्ड नंबर 14 में पेयजल पाइप लाइन में से 15फीट की जड़ निकाली।जड़ के निकालने से घरों में पानी की सप्लाई में राहत मिलेगी। ईओ नीलकमल सिंह ने बताया कि वार्ड में पिछले 2 महिने से पानी की पाइपलाइन बंद थी।पालिका से पंपचालक प्रताप सिंह, जोगाराम मेघवाल की टीम ने खुदाई करवाई।सोमवार को साथ तीन दिन से कड़ी मशक्कत के बाद सप्लाई की पाइप लाइन से जड़ निकाली। नगरवासियों का कहना है कि नगर में पानी की पाइपलाइन 50वर्षों से पहले फिटींग हुई है। ऐसे में पाइप में जड़ घुस जाती है। जिससे पानी का प्रेशर नहीं बनता है।