Tuesday, December 24, 2024
HomeUncategorizedविधायक ने टोल सड़क रोहट से जालौर सड़क की टेन्डर प्रक्रिया को...

विधायक ने टोल सड़क रोहट से जालौर सड़क की टेन्डर प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

आहोर, जालौर। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अवगत करवाया कि जालोर जिलें में राज्य राजमार्ग संख्या 64 व 16 की टोल सड़क जो रोहट (पाली) से भाद्राजुन वाया आहोर होते हुए जालोर तक टोल मार्ग हैं जिसकी लम्बाई 100 किलोमीटर दुरी है और दुरी के बीच तीन (3) टोल टेक्स नाके हैं और इन टोल मार्ग की सड़क पर जगह-जगह खड्डे होने से टोल मार्ग पुर्णतया क्षतिग्रस्त हैं जिससे आम जनता को आवागमन में काफी परेशानी होती हैं और पत्र में विधायक राजपुरोहित ने संज्ञान में दिलाते हुए मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा कि आपने खुद इस सड़क से आवागमन किया है. आप इस जगह-जगह से टूटी सडक से भली भांती वाकिफ है। आप जालौर तीन बार आए तब तीनों बार आपने घोषणा की थी कि जल्द ही टेन्डर प्रक्रिया शुरू कर सड़क बना दी जाएगी लेकिन आपकी घोषणा के बावजूद अभी तक टेन्डर भी नही हुआ है। इससे पूर्व कई बार पत्र के माध्यम से मैनें आपको अवगत करवाया था लेकिन आपने इस ओर कोई ध्यान नही दिया, इसलिए आप इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य राजमार्ग संख्या 64 व 16 की टेन्डर प्रक्रिया शुरू कर नवीनीकरण करवाने का आदेश जारी करवाकर अनुगृहित करें, अन्यथा श्रीमान पूर्व की भांति इस क्षेत्र की पीडित आम जनता को परेशान होकर सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े