Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमधणा चामुंडा माता मंदिर से जन सेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ

धणा चामुंडा माता मंदिर से जन सेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

विधानसभा चुनावाें में सुमेरपुर से पूर्व प्रधान काे जिताने ग्रामीणाें ने समर्थन दिया

पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाओं के बल पर एक बार फिर राज्य में कांग्रेस सरकार परचम लहराएगी

तखतगढ़(पाली)। समीपवर्ती धणा गांव स्थित चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में बुधवार शाम काे जन सेवा संकल्प यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा की अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि साेजत विधानसभा प्रत्याशी शाेभा साेलंकी एवं पीसीसीबी चेयरमैन करणसिंंह मेडतिया के सानिध्य में किया गया।

आगामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए अास-पास क्षेत्र से सैकड़ाें की संख्या में ग्रामीणाें ने भाग लिया। जिला कांग्रेस कमेटी पाली पूर्व सचिव मुकेश बारोलिया ने बताया कि सभा स्थल पर पहुंचने पर पूर्व प्रधान मेवाड़ा का ढाेल-ढमाकाें के साथ माला व साफा पहनाकर व गुल दस्ता भेंटकर बहुमान किया गया। समाराेह में पहुंचे अन्य अतिथियाें का भी आयाेजकाें की ओर से बहुमान किया गया।
जन सेवा संकल्प यात्रा काे संबाेधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत सरकार ने राज्य में अनेकाें जनकल्याणकारी याेजनाअाें काे शुरू कर अामजन काे राहत प्रदान करने का काम किया है। पुरे राज्य में गत 24 अप्रैल से 30 जून तक मुख्यमंत्री गहलाेत द्वारा महंगाई राहत शिविर अायाेजित कर इस महंगाई के दाैर में गरीब तबके के लाेगाें काे सरकार की विभिन्न याेजनाअाें से लाभांवित कर राहत पहुंचाई गई है। गहलाेत द्वारा शुरू किए गए महंगाई राहत शिविराें काे देशभर में सराहा गया है। जिसमें गरीब जन काे 500 रूपए में गैस सिलेंडर, हर घर तक 100 यूनिट प्रतिमाह बिजली फ्री, किसानाें काे 2000 यूनिट बिजली फ्री, 125 दिन का राेजगार उपलब्ध करवाना, इंदिरा गांधी शहरी राेजगार गारंटी याेजना में शहरी लाेगाें काे राेजगार उपलब्ध कराना, न्यूनतम पेंशन 1000 रूपए करना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा याेजना में 25 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा याेजना में 10 लाख रूपए तक कवर, सीएम निशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट याेजना, पशुपालकाें काे 40 हजार रूपए का पशुधन बीमा करवाना अादि याेजनाअाें में पंजीयन करवाकर गरीबाें काे राहत प्रदान की है। इस याेजनाअाें से अधिक से अधिक लाेगाें काे लाभांवित किया गया। उन्हांेने बताया कि घर की मुखिया महिला काे संचार क्रांति से जाेड़ने गहलाेत सरकार द्वारा निशुल्क माेबाइल उपलब्ध करवाए जा रहे है। गांवाें में भी काेई भुखा ना साेए इसलिए 1000 से ज्यादा इंदिरा रसाेई की शुरूअात गत 10 सितंबर से सीएम गहलाेत द्वारा की गई है। उन्हाेंने बताया कि एक जनसेवक हाेने के नाते गहलाेत जन के कल्याण के लिए काेई काेर-कसर नहीं छाेड़ रहें है।

अंतिम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक याेजनाओं का लाभ दिलाने संकल्प लिया- पूर्व प्रधान
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव ढाणी-ढाणी जाकर जन-जन तक मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर की योजनाअाें का प्रचार-प्रसार कर योजनाअाें काे अंतिम छाेर तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने व जन की सेवा करने का संकल्प लिया है। उन्हाेंने बताया कि अब िक बार जिस प्रकार से राजस्थान में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही महंगाई राहत कैंप योजना, निशुल्क माेबाईल, इंिदरा रसाेई समेत अन्य जनकल्याणकारी याेजनाअाें का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है उसमें लोगों में कांग्रेस के प्रति बहुत ज्यादा उत्साह है। शहरों और गांवाें में अशोक गहलोत की योजनाअाें की लोग सराहना कर रहे है। इससे लग रहा है कि एक बार फिर कांग्रेस अागामी विधानसभा चुनावाें में पुन: परचम लहराएगी। साेजत कांग्रेस प्रत्याशी रहीं शाेभा साेलंकी ने भी सरकारी याेजनाअाें की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने का अाह्वान किया।

सुमेरपुर विधानसभा से मेवाडा काे जीत दिलाने का वादा िकया
बैठक काे करणसिंह मेडतिया, पार्षद चतराराम मेघवाल सहित अन्य वक्ताअाें ने संबाेधित करते हुए जनकल्याणकारी याेजनाअाें का लाभ लेने ग्रामीणाें काे प्रेरित किया। अायाेजन में भगताराम देवासी, प्रमोद बारोलिया, हरिश मीणा बाला, भैरू सोलंकी, आनंद सिंह देवड़ा, किशन देवासी समते टीम महादेव ग्रुप का विशेष सहयाेग रहा। समाराेह में गांव धणा, दौलपुरा, लापोद, कुरना, गिरवर, बाबागांव, बड़गांवडा, कोसेलाव, गुंदोज, गुड़ा एंदला, एंदला, बाला, किरवा, खरोकड़ा, डिंगाई, चाणोद आदि गांवों से सैकड़ों की तादाद में लाेगाें ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर कांग्रेस सरकार, अशाेक गहलाेत के जयकारे लगाते हुए अागामी िवधानसभा चुनावाें में सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र 121 से पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा काे जीत दिलाने का वादा किया। इस माैके पर मनाराम चौधरी, पार्षद नरेश कुमावत, ईश्वर सिंह पोमावा, गोविंद सिंह, शंकर देवासी, सुरेश भार्गव, भावेश सेन, जेपाराम देवासी, प्रतापराम, विक्रम गेहलोत, विक्रम मीणा पोमावा, अल्केश परिहार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े