राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका विधार्थियों को मिलेगा फायदा
तखतगढ़(पाली)।राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर की ओर से एक 65″ डिजिटल बोर्ड (स्मार्ट इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल) गुरूवार को कस्बे के संघवी मंगीबाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय को प्राप्त हुआ है।इस बोर्ड से विद्यालय में अध्यनरत बालिका विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही,अध्ययनरत बालिकाएं ऑनलाइन ट्यूटोरियल विडियोज के माध्यम से पाठ्यवस्तु समझ पायेगी। इस डिजिटल बोर्ड को मार्केट मूल्य अनुमानित एक लाख रुपए के लगभग है। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में जिला कलेक्टर पाली नमित मेहता ने भी स्थानीय विद्यालय की 500 से अधिक छात्रा संख्या एवं उसके अनुपात में कम पदस्थापित शैक्षणिक स्टाफ को देखते हुए सीएसआर के तहत एक 65″ का डिजिटल बोर्ड उपलब्ध करवाया था। प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बालिकाओं को ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध करवाने हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार पृथक से 4 टीबी की हार्ड डिस्क क्रय कर उसमे कक्षा 9 से 12 के समस्त विषयो के समस्त अध्यायों की पाठ्यवस्तु भी विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई है।संघवी मंगी बाई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय की एसडीएमसी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।