Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमनौ दिन तक लिव इनरिलेशनशीप में रहने वाली युवती आभूषणों समेत गायब

नौ दिन तक लिव इनरिलेशनशीप में रहने वाली युवती आभूषणों समेत गायब

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

युवती समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ पिता ने सुमेरपुर न्यायालय के जरिए दायर करवाया इस्तगासा

-आरोपी युवती है उत्तर प्रदेश प्रांत की रहने वाली

तखतगढ़ (पाली)।थाना क्षेत्र के कोसेेलाव एक पिता ने पुत्र के साथ नौ दिन तक लिव इनरिलेशनशीप में रहने वाली यूपी की युवती समेत दो दलालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि कोसेलाव निवासी पिता भूराराम ने सुमेरपुर न्यायालय में दायर इस्तगासे के आधार पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह कोसेलाव का स्थाई निवासी है। उसका एक पुत्र है जो शादीसुदा नहीं है। सांडेराव निवासी रमेश कुमार पुत्र चतराराम सरगरा व बिरामी निवासी मोतीलाल मेघवाल उसके पास आये। कहा कि तुम्हारा एक पुत्र,जो अभी कुँवारा है।वे कहने लगे कि तुम्हारे पुत्र की शादी करनी हो तो हमारे पास एक कुँवारी लडकी है। जिससे हम उस लड़की से तुम्हारे लड़के की शादी करवा देंगें।मुझे व पुत्र को विश्वास में लिया। पिता-पुत्र दोनों रमेश कुमार व मोतीलाल की बातो पर विश्वास किया। वे कहने लगे कि शादी करवानी है तो ढ़ाई लाख रुपये लगेंगे। तब हमने रुपये देने की हां भर दी। दोनों ने 4जुलाई 2023 को दिन को करीब 3 बजे हमे पाली बुलाया। कहा कि लड़की लेकर आ गये हैं। तुम भी पाली आ जाओ।वह व पुत्र पाली गये। लडकी को बताया तब हमने हॉ भर दी। लड़की से शादी करवाने की बात कही। हमने कोर्ट मैरिज के कागजात करवाने के लिए कहा। सोनू पुत्र पप्पूराम जाति यादव निवासी फिरोजाबाद जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) की लडकी से हमें परिचय करवाया और उससे शादी करवाने हेतु सहमति पत्र (लिव इनरिलेशनशीप) के दस्तावेज पर सोनू के अंगुष्ठा निशान नोटेरी पब्लिक पाली के समक्ष करवाये। सोनू और हम लोग गाडी मे बैठकर गांव कोसेलाव घर आ गये। कोसेलाव में 9 दिन रही। उसके पश्चात् आगरा से 2 लडके, सोनू के परिचित आये तथा कहने लगे कि हमारे रीति रिवाज है। इसलिये हम सोनू को लेने के लिए आये है। तब हमने मना किया। उसके पश्चात भी सोनू व दोनो लड़के नहीं माने। वे सोनू ले जाने के लिए तैयार हुये। तब सोनू ने कपड़े बैग मे डाले तथा सोनू के हमारे द्वारा दिये गये गहने ,सोनू का मंगलसूत्र एक तोला, चांदी की पायल 25 तोला, कमर का कन्दौरा 25 तौला, सोने की रिंग 1/4 तोला लेकर चले गये। पुत्र मुकेश द्वारा कई बार फोन किया।उसका किसी प्रकार से कोई फोन वगैरा रिसीव नही किया। ना ही आज दिन तक उसने कोई जवाब दिया।आरोपी मोतीलाल, रमेश कुमार, सोनू व अन्य ने षडयन्त्र रचते हुए छल व धोखा कर रकम ऐंठने की बदनियति से पुत्र की शादी सोनू से करवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज लिव इन रिलेशनशीप के कागजात तैयार करवाकर 2.5 लाख रुपये व जेवरात हड़प कर युवती सोनू को भी भगा दिया।पुलिस ने धारा 420, 406, 467, 468, 471,384,120 बी. में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े