जावाल के महाराणा प्रताप सर्कल पर किया स्वागत
सिरोही (रमेश टेलर)विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के बैनर तले शौर्य जागरण यात्रा शिवगज से शुक्रवार को रवाना हो कर जावाल पहुंचने पर महाराणा प्रताप पर स्वागत किया।
इस दौरान जावाल के सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर में सभा का आयोजन किया जिसमें तीर्थगिरीजी महाराज व राजू गिरीजी महाराज ने सम्बोधित कर हिंदुओ को संगठित रहने का आव्हान किया साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ विरधर्मी लोग सनातन धर्म को खत्म करने का प्रयास कर रहे है ऐसे लोगो को मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत हैं। वीएचपी के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने बताया कि यह शौर्य जागरण यात्रा 15 सितंबर से शिवगंज से रवाना हो कर 18 सितंबर तक जिले के गांव शहर में पहुंच कर हिन्दू को संगठित करने का संदेश दिया जायेगा।
यात्रा के काफी संख्या भगवा लगये वाहन भी शामिल रहे तो वीएसपी जिला मंत्री लक्ष्मण रावल, आनंद मिश्रा, कपिल त्रिवेदी, जीतू भाई रावल, जयकरण दान, चंदू भाई, डूंगर सिंह चौहान, जनार्दन ओझा,समेत काफी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ प्रभुत्व नागरिक मौजूद रहे।