तखतगढ़(पाली)।एक बार फिर विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखाई देने लगा है। शुक्रवार आधी रात को तखतगढ़ में बारिश हुई। बारिश से घरों के परनाले बहे। कस्बे में बारिश का दौर तीसरें दिन जारी रहा।जल संसाधन विभाग के डाक बंगले पर9एमएम बारिश दर्ज की गई।तखतगढ़ में अब तक 960एमएम बारिश हो चुकी है। दरअसल, बरसात का दौर समाप्त होने के बाद एक सप्ताह से उमस व तेज गर्मी रही। मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर व पाली में आने वाले दो दिनों के लिए यलो अलर्ट है।
मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, रायसेन, वेल मार्क के केंद्र से होकर गुजर रही है। ट्रफ रेखा चक्रवाती परिसंचरण के पार दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तरी तटीय ओडिशा तक बनी हुई है एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण हरियाणा और आसपास स्थित है। ऐसे में प्रदेश में कई जगह पर आगामी तीन-चार दिन में कई जगह पर तेज बरसात हो सकती है।
इनका कहना है-जल संसाधन विभाग के डाक बंगले पर9एमएम बारिश दर्ज की गई।तखतगढ़ में अब तक 960एमएम बारिश हो चुकी है।अशोक पुनिया, कनिष्ट अभियंता, जल संसाधन विभाग, तखतगढ़ ।