भाद्राजून । राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री के मंशानुसार कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से 8 रूपए में भरपेट भोजन इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शुभारंभ किया था।
इस दौरान ग्राम पंचायत भाद्राजून स्तर पर भाद्राजून सरपंच सुरेंद्र मीणा, भाद्राजून थानाधिकारी जीतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी निर्मल कुमार बामणिया, नोरवा सरपंच वागाराम सहित ग्रामीणों ने इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कस्बे के आबादी स्थित ग्राम पंचायत भाद्राजून की पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र में इंदिरा रसोई योजना का उद्घाटन हुआ। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाद्राजून इन्दिरा रसोई में टोकन कटवाकर मौके पर भोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा रसोई से करीब एक किलोमीटर दूर है, रात्रि में कई मरीज और परिजन आते हैं। जिन्हें इस रसोई घर का लाभ मिलेगा।