Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमबरलुट मे इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का विधायक लोढ़ा ने किया शुभारंभ,...

बरलुट मे इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का विधायक लोढ़ा ने किया शुभारंभ, ग्रामीणो ने किया भव्य स्वागत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही- (रमेश टेलर )शनिवार को सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने बरलुट गांव मे इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण का फीता काटकर विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणो ने विधायक संयम लोढ़ा का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए जगह-जगह इंदिरा रसोई स्थापित कर मात्र आठ रूपये मे स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरपंच भरत माली ने विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से ग्राम पंचायत मे हुए दर्जनो विकास कार्य व प्रस्तावित स्वीकृत कार्यो कि जानकारी देते हुए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान पीसीसी सदस्य किशोर पुरोहित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रतापराम मेघवाल उप सरपंच रतन चौधरी आदी का अतिथ्य रहा। इस दौरान बीडीओ जुगलकिशोर धाभाई वीडीओ नारायणलाल राणा पुर्व सरपंच रजनी देवी समाजसेवी धनश्यामसिह चारण थानसिह छगनलाल माली पूजी देवी मणीलाल जैन भरत छीपा उकाराम माली बाबुलाल हीरागर राजाराम रेबारी गलबाराम प्रजापत आदी मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े