Tuesday, December 24, 2024
Homeक्राइमबस में तोड़फोड़ व मारपीट करने का चार जनो के खिलाफ लगाया...

बस में तोड़फोड़ व मारपीट करने का चार जनो के खिलाफ लगाया आरोप, मामला दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

एक सप्ताह बाद चालक ने दर्ज करवाया मामला

तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के बलाना-सांडेराव राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर बस रूट की बात को लेकर बस में तोड़फोड़ व मारपीट करने का चालक ने चार जनो के खिलाफ आरोप लगाया है। चालक ने एक सप्ताह बाद थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सांचोर जिले के करड़ा थाना क्षेत्र के खारा निवासी बस चालक श्रवण कुमार पुत्र रामलाल बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 8सितबंर को टीआर जाणी बस को लेकर सुबह भीनमाल से रवाना होकर तखतगढ़ पहुंचे। तखतगढ़ से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग 325 साण्डेराव की तरह गया। राजमार्ग पर बेरीकेट पुरे होने पर रोन्ग साईड से लाल कलर की बस आई। बस को सही साईड में जाते हुए आगे खड़ी कर चार -पांच आदमी नीचे उतरे। जिनके हाथे लाठी,पत्थर व सरीया थे। आरोपियों ने मैन कांच के उपर मारी। जिसे कांच टूट गया। 25 हजार का नुकसान हुआ है। गुडडुसिह बस के अन्दर घुसकर साथी दिनेश उर्फ दिलीप कुमार के साथ मारपीट की।नीचे खड़े जीतुसिह, रुपसिह व भंवरसिंह ने उसके साथ मारपीट की। आरोपियों ने सवारिया नीचे उतार धमकिया दी कि आईन्दा यह बस ले के इस रूट पर आये तो हाथ पैर तोड देंगे। यहां हमारी बसे चलती है।पुलिस ने चालक की रिपोर्ट पर धारा 143, 341, 323, 427 आईपीसी में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना है..आहोर में बस चालक मेरे रिश्तेदार को कुचलने का प्रयास किया। हमने बस रूकवाकर खरी खरी सुनाई।मारपीट की है तो मामले की जांच में दूध का दूध पानी पानी हो जाएगा। गुड्डू सिंह, आरोपी,तखतगढ़ ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े