तखतगढ़ /सुमेरपुर। लबालब भरे जवाई बांध की रविवार सुबह तेज बारिश के चलते जवाई बांध के जवाई बांध के गेट 2,3,4,8,9व 10 को एक फ़ीट तक खोले है।इससे पहले दो गेट एक इंच तक खुले रहे।जल संसाधन विभाग का कहना है जवाई बांध में आवक को देखते हुए चारो गेट दोपहर सवा एक बजे काे खोले है।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के 10सितबंर को सुबह 9बजकर एक मिनट गेट खोले गए थे। पहले 2 नंबर गेट खोला गया। इसके बाद 10 नंबर गेट खोल दिया गया। जवाई बांध केचमेंट में बारिश की सूचना के बाद जल संसाधन विभाग ने शनिवार शाम को तीन गेट तीन फीट तक खोले थे।जो देर रात वापस यथावत किए गए।
सुमेरपुर-शिवगंज नदी पर पानी देखने उमड़ रहे लोग– जुड़वा शहरों के नाम से विख्यात सुमेरपुर-शिवगंज के मध्य जवाई बांध के दोनों गेट के मध्य बह रही के पानी को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच रहे है।
–इनका कहना है– जवाई बांध केचमेंट में बारिश से पानी की आवक तेज होने के कारण जवाई के गेट नम्बर 2,3,4,8,9व 10 को एक फ़ीट खोले। अशोक पुनिया, कनिष्ठ अभियंता, जल संसाधन विभाग तखतगढ़ सुमेरपुर।