तखतगढ़(पाली)।पूणे में आयाेजित मेवाड़ा समाज के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं नगर परिषद सिरोही के सभापति मनु मेवाडा का बहुमान किया गया। पीआरएम ग्रुप पूणे के राजू मेवाड़ा, साहु टाेयाेटा पुणे एवं माकश ग्रुप पुणे के मालिक महेन्द्र साहू (कलाल), युवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मेवाडा, जेएमडी ग्रुप पुणे के प्रकाश मेवाड़ा घाणेराव, जोगिंदर साहू समेत समाज के प्रबुद्धजनाें द्वारा जिला परिषद् सदस्य एवं पूर्व प्रधान मेवाड़ा और नगर परिषद सिरोही के सभापति मेवाडा का माला, साफा व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस दाैरान राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावाें काे लेकर चर्चा की गई। जिसमें समाज बंधुओं ने एक राय हाेकर चुनावाें में कांग्रेस पार्टी से समाज काे भी प्रतिनिधित्व मिले उस पर मंथन किया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदारी जताई है। स्थानीय हाेने के नाते उन्हें फायदा मिलेगा। जिस पर समाज के प्रबुद्धजनाें ने पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा को सुमेरपुर विधानसभा से विजय होने की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी।