मंदिर निर्माण के लिए पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने डेढ़ बीघा भूमि उपलब्ध करवाई
तखतगढ़(पाली)।राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बीपी पेट्राेल पंप के पास बापूनगर सरहद पर रामदेवरा धाम बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले भक्तजनाें के लिए संत नारायणदास महाराज के सानिध्य में पिछले एक माह से निशुल्क भंड़ारा चल रहा है।
भंडारा स्थल पर रविवार काे भामाशाह भूमि दानदाता रवि मेवाड़ा पुत्र हरिशंकर मेवाड़ा एवं पालडीजाेड़ सरपंच महेन्द्र मेवाड़ा की ओर से मंदिर निर्माण काे लेकर पाया भरा गया। वैदिक मंत्राेच्चार के बीच संत नारायणदास महाराज ने मेवाड़ा परिवार ने नींव के पत्थर का पूजन व ध्वजाराेहण किया। इस अवसर पर महाराज व प्रबुद्धजनाें द्वारा भामाशाह रवि मेवाड़ा व सरपंच का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। महाराज ने बताया कि यहां 9वां भंडारा चल रहा है। पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा की ओर से यहा बाबा रामदेव का मंदिर बनाने के लिए स्वेच्छा से करीब डेढ़ बीघा भूमि दान में दी गई थी। उन्हाेंने बताया कि रामदेवरा जाने वाले भक्ताें की सुविधा के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह 9वां भंड़ारा लगाया गया है। जिसमें बापूनगर व नेहरूनगर वासी तन-मन से जातरूओं की सेवा में लगे हुए है। यहा भंडारे में उन्हें चाय, नाश्ता व सुबह-शाम का भाेजन निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही रात में ठहरने की भी व्यवस्था दी जा रहीं है। उन्हाेंने बताया कि भंडारा 20 सितंबर तक चलेगा। इस माैके पर जेपाराम देवासी, शिवलाल मीणा, कपुराराम मीणा, हिरजी बाबूजी, गणेशाराम मीणा, भाेमाराम मीणा, अशाेक कुमार मीणा, रमेश मीणा, नारायण मीणा, बबलाराम मीणा समेत श्रद्धालू माैजूद रहे।