तखतगढ़(पाली)।समीपवर्ती धणा ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनान्तर्गत स्वीकृत करवाए गए विभिन्न निर्माण कार्यो का सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत के सानिध्य में लोकार्पण किया।ग्रामवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग के चलते विधायक मद से दौलपुरा में 100 केएल का सीडब्ल्यूआर व पंप हाउस निर्माण कार्य, धणा के बडली में सार्वजनिक टीन शेड कार्य, रा.उ.प्राथमिक विद्यालय बडली में सी.सी. ब्लॉक कार्य, पंचायत समिति मद से धणा में कुंदन सिंह के घर से कानाराम चौधरी के घर तक सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य, जिला परिषद् मद से दौलपुरा में श्री आई माता चौक से बस स्टैंड की और सी.सी. ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य इत्यादि का लोकार्पण किया।
ग्रामवासी इन मांगो की लम्बे समय से मांग कर रहे थे और विभिन्न जन सुनवाई में भी इन मांगो को रख चुके थे| जिस पर ग्रामवासियों की इन मांगो पर विधायक, जिला परिषद् सदस्य और पंचायत समिति सदस्य ने अपने विभिन्न मदों से इन कार्यो की स्वीकृति जारी की |
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी | इसी के साथ क्षेत्र में ग्रामवासियों की बिजली कटौती के मुद्दे पर विधायक कुमावत ने कहा कि राज्य स्तर से बिजली कटौती का मुद्दा इस सरकार के लिए अभिशाप बन जायेगा और जनता इस मर्म को समझ चुकी है | फ्री बिजली से कही ज्यादा क्षेत्र में बिजली की उपलब्धता की आवश्यकता है|
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित जिला परिषद् सदस्य अनुराधा कँवर महिराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि डी.आर. चौधरी, पंचायत समिति सदस्य विमला परमार, सरपंच पेमाराम चौधरी, पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, धणा उपसरपंच खंगाराराम देवासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे |