भाद्राजून। निकटवर्ती घाणा गाँव मे 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि व भामाशाह रामाराम चौधरी व विशिष्ट अतिथि चतुरभुज चौधरी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। खेल सचिव व अध्यक्ष सोहनलाल तांडी रोहिचा ने बताया की आहोर उपखण्ड के विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों ने अपने खेल की भावना का परिचय देते हुए खेल को खेला इस दौरान कब्बडी छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक घाणा विजय रही 100 मीटर दौड़ में मोनिका वन्देमातरम बांकली प्रथम रही व लम्बी कूद में प्रवीण वन्देमातरम बांकली प्रथम रहा 50 मीटर दौड़ में पूर्वी मेघवाल राजकीय प्राथमिक विधालय एस सी बस्ती घाणा प्रथम रही खो- खो में छात्र व छात्रा वर्ग में गोविंदपुर प्रथम रही कबड्डी छात्रा वर्ग में रातानाडा प्रथम रही।समापन समारोह में सुरेश चौधरी भाजपा एस सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जसराज सरगरा कन्हैयालाल गर्ग रामाराम चौधरी भुराराम चौधरी भगाराम विश्नोई रमेश प्रजापत नारायण सोनी सोहनलाल विश्नोई डूंगराराम चौधरी मनोहरदास वैष्णव लालसिंह जोधा हरिकिशन पालीवाल दिनेश सोलंकी सांवलराम चौधरी गुलाब सरगरा पंकज दवे निम्बाराम नरेंद्र सुथार राजेन्द्रसिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।