सिरोही (रमेश टेलर) भाद्रवा दूज को क्षेत्र के गांवो बाबा रामदेव के मंदिरो को विशेष फूलमाला के साथ रँगबिरंगी रोशनियों से सझाया गया।
जावाल के मेघवाल वास स्थित लोक देवता रामशापिर पीर मन्दिर में बाबा का जन्मदिन मनाया इस दौरान मन्दिर में 108 घी के दिपक से विशेष पूजा अर्चन के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ।
तो वही जावाल के रामदेव चोक स्थित रामदेवजी मन्दिर में बाबा के जन्मोत्सव को ले कर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा था। मन्दिर में विशेष सरंगारित किया गया। इस दौरान रामशापिर मंदिरों में देर रात भजन गायकों द्वारा बाबा के एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां पर श्रोता झूमने मजबूर हुए। देर रात श्रोताओं ने भजनों का लुफ्त उठाया।।