मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसानों को फसल करने का मुआवजा देने की मांग की
जालौर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ की फसल वर्ष 2023 में ग्राम /पटवार सर्किलों का तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाने एवं गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर पूर्व जिला महामंत्री भाजपायुमो लाल सिंह राजपुरोहित ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
पत्र में बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र आहोर व भाद्राजून तहसील और जालौर में समहित समस्त ग्रामों पटवार सर्कल में प्रारंभ में जो फैसले तैयार हुई थी वह वर्तमान महा सितंबर 2023 पिछले 4- 5 दिन में तेज बारिश वह हवाओं के चलते पूर्णतया फसल खराब हो गई। खेतों में खड़ी फैसले खराब हुई है। व खेतों में किसानों ने फसल की कटाई की वो भी खराब हुई, पूर्ण अकाल की स्थिति बन गई है ।ऐसी स्थिति में बीमा कंपनी व सरकार द्वारा तुरंत प्रभाव से काश्तकारों के खेतों में सर्वे एवं गिरदावरी करवाकर राहत देना आवश्यक है।
दरअसल, पत्र में सरकार द्वारा अकाल घोषित कर किसानों को फसल खराबी का मुआवजा और बीमा क्लेम दिलवाले की मांग की गई।