जावाल में आज होगा भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन
सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल के ॐ गणपति मंडल के तत्वाधान में आयोजित गणपति महोत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है महोत्सव के दूसरे दिन रात्रि में भाव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया ।
वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले करीब 80 बालक बालिकाओं को भामाशाह लीलाराम प्रजापत द्वारा पारितोषितक दे कर उनका उत्साह वर्धन किया, साथ ही नरेन्द्र सिंह ने भाग लेने वाले प्रत्येक बालक बालिका को 100 नकद देने की घोषणा की। जिस से बालक बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
महोस्त्व के तीसरे दिन जावाल के शहीद स्मारक पर भव्य कवि समेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से ख्याति प्राप्त कवि आज उपस्थित हो कर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
मंडल द्वारा कवि सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए जीजान से लगे हुए है और जावाल समेत आसपास के गांवो में भोंपू प्रसार कर लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।
काफी संख्या में लोगो के आने की संभावना को देखते हुए मंडल की ओर से पांडाल में अलग से कुर्शिया लगवाई जा रही हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश टेलर ने बे खूबी निभाया। इस दौरान देर रात श्रोता भी पांडाल में डटे रहे।