तखतगढ़ (पाली)।सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के साकदडा और डरी ग्राम पंचायत में विधायक क्षेत्रीय योजनान्तर्गत सहित विभिन्न योजनान्तर्गत करवाए गए विकास कार्यो का लोकार्पण किया।
|
क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यो के लिए विधायक कुमावत का स्थानीय वासियों ने साफा और माला पहना कर स्वागत कर आभार व्यक्त किया।साकदडा में विकास कार्यो के अंतर्गत विधायक कोष के अंतर्गत पेनावा में माताजी चौक में कबुतरो चबूतरा निर्माण कार्य आर.सी.सी. छत मय प्लास्टर सहित, सार्वजनिक स्थान पर टिन शेड निर्माण कार्य भावनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्देलाव में कक्षा कक्ष निर्माण कार्य सुन्देलाव,उप स्वास्थ्य केंद्र भवन भावनगर की चार दीवारी निर्माण कार्य भावनगर, सांसद कोष अंतर्गत बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय विश्राम स्थल निर्माण कार्य जोगमाया मंदिर के पास, साकदडा, राज्य वित्त आयोग(पंचायत समिति) मद से निर्मित पंचायत भवन से जी.एस.एस. की तरफ रपट निर्माण कार्य साकदडा, जयेंद्र सिंह के घर से रूपाराम कुमावत के घर की तरफ सी.सी. रोड निर्माण कार्य साकदडा, बस स्टैंड से भैरूजी मंदिर की तरफ रपट निर्माण कार्य भावनगर सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया |
वही डरी में विधायक मद से निर्मित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डरी में सी.सी. ब्लॉक निर्माण कार्य, तालाब की पाल से प्याऊ तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, पुराने पंचायत भवन से शमशान भूमि की तरफ सी.सी. सड़क निर्माण कार्य डरी, राज्य वित्त आयोग षष्टम (पंचायत समिति मद) से निर्मित घीसाराम मेघवाल के घर से शंकरलाल प्रजापत के घर की ओर नाला निर्माण कार्य गोदावास, होली चौक से कुलथाना सड़क की तरफ सी.सी. सड़क निर्माण कार्य गोदावास, नेनाराम वादी के घर से सामुदायिक भवन से बस स्टैंड की तरफ सी.सी. सड़क निर्माण कार्य डरी, इत्यादि कार्यो का लोकार्पण किया गया।लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत है और क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आएगी|वही विधायक के द्वारा विकास के क्षेत्र में किये गए भागीरथी प्रयासों के लिए आमजन ने उनका आभार व्यक्त किया।लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक कुमावत सहित टेवाली सरपंच जोगाराम कुमावत, पंचायत समिति सदस्य सायरी देवी अशोक कुमावत, पुखराज पटेल, डरी सरपंच जबर सिंह , डरी उपसरपंच किशन सिंह, साकदडा सरपंच धीरज देवासी, उपसरपंच पार्वती देवी, मांगीलाल सिरवी, उम्मेदसिंह डेन्डा, भेरू सिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच प्रियवृत्त सिंह, नारायण देवासी, मोहन पटेल हेमावास, जेठू सिंह साली, गंगा सिंह साकदडा, आनंदपुरी, चुन्निलाल कुमावत पूर्व सरपंच, केसाराम घांची डरी, मनोहर सिंह साकदडा, कानदाण पेनावा, विजाराम कुमावत पूर्व सरपंच, जब्बर सिंह जबरगढ़, बाबूलाल कुमावत मनिहारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे।